बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- डीपीबीएस कॉलेज मे "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रिसर्च फॉर एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल एस्ट्रोनॉमी" विषय पर कार्यशाला आयोजित की। शनिवार को डीपीबीएस कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में आईयूसीएए के प्रो. अजीत के. कमभावी ने व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए बताया कि लर्निंग मशीन और ए.आई. आधुनिक खगोल विज्ञान में नई संभावनाओं के द्वार खोल रहे हैं। उन्होंने डेटा एनालिसिस, पैटर्न रिकग्निशन और ग्रहों की खोज जैसे क्षेत्रों में ए.आई. के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रो. जीके सिंह ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक विज्ञान, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं खगोल भौतिकी के समन्वित शोध क्षेत्र से परिचित कराना है। डीयू के प्रो. हरविंदर पी. सिंह ने कहा कि ब्रह्मांड में जीवन की संभावनाएं आज वैज्ञानिकों के सबसे र...