रांची, जनवरी 27 -- रांची। आर्च बिशप विंसेंट आइंद ने मंगलवार को हुलहुंडू और दीघिया में लींवस एकेडमी विद्यालय के दो शाखाओं का नींव रखा गया। जानकारी दी कि हुलहुंडू और दीघिया के स्थानीय कई दिनों से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की मांग कर रहे थे। हुलहुंडू में इस वर्ष से नर्सरी के लिए नामांकन लिया जाएगा, जिसकी शुरुआत अपस्तोलिक स्कूल हुलहुंडू में होगी। मौके पर फादर विंसेंट मिंज, फादर थॉमस पोवाथिल, फादर अलबर्ट लकड़ा, फादर रॉबर्ट मिंज, फादर निखिल मिंज, फादर असीम मिंज सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...