वाराणसी, अक्टूबर 12 -- रामनगर, संवाददाता। चितईपुर स्थित आर्क प्लस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में विदेशी मरीज के साथ धोखाधड़ी मामले में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संचालक और डॉक्टरों की टीम का बयान दर्ज किया। साथ ही करीब छह घंटे तक वहां पर व्यवस्था देखी। वहीं इलाज का बिल चेक किया गया और सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। टीम सोमवार को रिपोर्ट सीएमओ को सौपेंगी। तुर्कमेनिस्तान के नागरिक मुहम्मेतगुली अन्नागुलीयेव की अंगुली की रोबोटिक सर्जरी के नाम पर आर्क अस्पताल प्रशासन पर 11.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने बुधवार को पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी मामले में रामनगर स्थित एलबीएस अस्पताल के सीएमएस डॉ. गिरिशचंद्र द्विवेदी ने पांच सदस्यीय कमेटी जांच के लिए गठित की है। इस कमेटी के सामन...