गंगापार, जून 10 -- लालापुर, हिन्दुस्तान संवाद यमुनानगर के नौढ़िया तरहार में अवैध खनन के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली संध्या सुमन (पत्नी कल्लू सुमन) अब खुद ही अवैध खनन के आरोपों में घिर गई हैं। सोमवार देर रात खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में संध्या सुमन का ट्रैक्टर अवैध बालू से लदा हुआ पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर की ट्रॉली में बिना किसी वैध परमिट के बालू पाया गया, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। खनन विभाग ने ट्रैक्टर को संबंधित थाने में जमा करवा दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि संध्या सुमन ने हाल के दिनों में क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। लेकिन अब...