लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के एक युवक ने हलसी थाना क्षेत्र के एक युवती को शादी का झांसा देकर बिगत चार वर्ष तक यौन शोषण किया। झारखंड के बोकरो में रहने के दौरान युवक ने युवती का शोषण किया। इस बीच युवती ने जब भी शादी की बात की तो युवक अपनी बहन के शादी के शादी खुउ की करने का बात कह टाल जाता था। इस संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंच एसपी अजय कुमार से गुहार लगाई और न्याय दिलाने को लेकर आवेदन दिया। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि उसकी मुलाकात वर्ष 2021 में टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी सौदागर साव के पुत्र धर्मवीर कुमार हुई थी। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और धर्मवीर ने शादी का वादा कर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि धर्मवीर ने अपनी बहनों की ...