कौशाम्बी, जून 13 -- सिराथू कस्बा निवासी अलोक कुमार केसरवानी ने अपने घर पर ही किराने की दुकान खोल रखी है। उसने बताया कि गुरुवार की भोर तेज रफ्तार बल्कर के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसके मकान में टक्कर मार दी थी। इससे पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। बल्कर की टक्कर से पीड़ित के पड़ोसी मानिक चंद्र, अनंत प्रकाश व ज्ञान प्रकाश के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने घटना के बाद बल्कर को चालक समेत हिरासत में ले लिया था। सैनी इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...