अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के जूएनएमसी में डॉक्टरों से मारपीट के बाद रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई। मीटिंग सर्वसम्मति से मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया गया। बोले पूर्व में आश्वासन पर हड़ताल खत्म कर दी गई थी। पर अब नहीं होगा। रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन ने इमरजेंसी परिसर में घटित मारपीट की घटना की निंदा की। बोले ऑन-ड्यूटी जूनियर रेजिडेंट पर इसी विश्वविद्यालय के छात्र द्वारा क्रूरतापूर्वक हमला किया गया। सदन ने एक स्वर में इस घटना की कड़ी निंदा की और सर्वसम्मति से इसे रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन की पूर्ण विफलता का एक और ज्वलंत उदाहरण बताया। यह बार-बार होने वाले हमले न केवल दुर्भाग्यपूर्ण हैं, बल्कि संस्थान की छवि पर एक धब्बा हैं। मरीजों के लिए अथक प...