अमरोहा, जनवरी 24 -- पुलिस ने अनमोल हॉस्पिटल के संचालक व उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर चालान किया है। चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक दंपति के विरुद्ध मेडिकल एक्ट व गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सील ओटी तोड़कर कराए गए आपरेशन के बाद गर्भवती महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाया था। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष पद्धति से संचालित अनमोल हास्पिटल की ओटी पहले ही नियमों के उल्लंघन पर सील की थी। बुधवार तड़के गांव डींगरा निवासी मोनू अपनी गर्भवती पत्नी काजल को प्रसव पीड़ा होने पर हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था। आरोप है कि अस्पताल में तैनात आयुष चिकित्सक ने ओटी की सील तोड़कर आपरेशन किया था। आपरेशन के बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। महिला की हालत गंभीर होते...