देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। आरोपी के सत्यापन के लिए औरंगाबाद की तीन सदस्यीय पुलिस टीम मंगलवार शाम को देवघर पहुंची। टीम पहले नगर थाना पहुंची। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने मामले की जानकारी ओडी पदाधिकारी को दी। जहां लोकेशन कुंडा थाना क्षेत्र का बताया गया। उसके बाद टीम कुंडा थाना पहुंची। वहां मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। सूत्रों ने बताया कि देर शाम को आरोपी का सत्यापन के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...