कुशीनगर, जनवरी 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के कटनवार में एक युवक का शव आरोपी के दरवाजे पर रखकर परिजनों व गांववालों ने प्रदर्शन किया। ये लोग युवक को साथ ले जाकर उसे खिला-पिलाकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा रहे थे। सूचना पर पहुंचे कोतवाल के काफी मान मनौवल के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कटनवार निवासी 24 वर्षीय सत्येंद्र गिरी को उसके गांव का एक युवक दो महीने 5 दिन पहले बाइक से अपने साथ ले गया। दिन भर साथ रखा। खाए-पीए और उसके बार उसे पीटकर अधमरा करने के बाद खिरकिया के पास घायल होने की सूचना दिया था। परिजन मौके पर।पहुंचे और उसे घायल हालत में गोरखपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उसका इलाज चल रहा था। वहां इलाज के दौरान कल उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम क...