हाथरस, सितम्बर 16 -- सादाबाद । क्षेत्र के गांव बौहरे के वास निवासी पीटर उर्फ ऋषि पचौरी पुत्र जगदीश पचौरी के विरुद्ध पुलिस ने बीएनएसएस की धारा-84 तहत उसके आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा की कार्यवाही की है। सीओ अमित पाठक ने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरूद्ध न्यायालय विशेष जज के अंतर्गत एससी एसटी एक्ट का मुकदमा विचाराधीन है। न्यायालय के आदेश पर मुनादी कराते हुए आवास के साथ सार्वजनिक स्थानों पर कुर्की नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...