लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- पलियाकलां, संवाददाता। अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद रविवार को सुरेन्द्र पाल सिंह के पक्ष में दर्जनों की संख्या में पहुंचे सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में बैठक करने के बाद तहसील पहुंचकर एसडीएम की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन खनन माफिया ने किसानों से मारपीट की है, उन पर कार्रवाई की जाए। आरोप लगाया कि मौके पर पुलिस पहुंची थी लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनके ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन सीज की जाए। लोगों के द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह 24 दिसंबर को गन्ना सहकारी समिति में एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...