हाथरस, दिसम्बर 28 -- आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही पुलिस -(A) आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही पुलिस नूरपुर प्रकरण के बाद हरकत में आई हाथरस जंक्शन पुलिस चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अन्य को पकड़ने के लिए दबिश हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नूरपुर में पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व अभद्रता करने वालों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस मामले में पुलिस ने दो पुलिस कर्मियों निलंबित भी किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीन नामजदों की पुलिस तलाश कर रही है। जंक्शन क्षेत्र के गांव नूरपुर में शुक्रवार की शाम सात बजे झगड़े की सूचना पर पीआरवी पहुंची। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने एक किशोर के थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस कर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाते हु...