प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- लालंगज। खेत में सिंचाई के विवाद को लेकर झगड़े पर अमादा दो पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली में तैनात आरक्षी संजय कुमार और संतोष कुमार यादव की बीट रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे छेमी पूरे नोती गांव में बीती 19 दिसंबर को हरिकेश नारायण मिश्र पुत्र रामनरेश, कुसुम मिश्रा पत्नी हरिकेश, धीरज मिश्र पुत्र राकेश व गांव के ही सोनल मिश्र पुत्र राकेश और दूसरे पक्ष के राजेंद्र की पत्नी सुनीता, विश्वनाथ की पत्नी मीना एवं मिथिलेश पत्नी धर्मेंद्र गेहूं की सिंचाई को लेकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें दोनों पक्ष चोटिल हुए थे। आरोपियों की ओर से एक-दूसरे पर जानलेवा हमले की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...