मेरठ, सितम्बर 21 -- मेरठ। 10 दिन पहले फलावदा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान में मजार तोड़ दी थी। इस मामले में शनिवार को सरधना सपा विधायक अतुल प्रधान एसएसपी ऑफिस पहुंचे। अधिकारियों के ना मिलने पर विधायक ने एसएसपी और एसपी देहात से मोबाइल पर बातचीत की और आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। एसएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। फलावदा कस्बे के जुड्डी बब्बल शाह कब्रिस्तान में असामाजिक तत्वों ने मोहम्मद पलवल बाबा और उनके अनुयायियों की कई मजारों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। शनिवार को सरधना सपा विधायक अतुल प्रधान पूर्व अध्यक्ष और कई सभासदों को लेकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिलने पहुंचे। वकीलों के आंदोलन के चलते कप्तान और एसपी देहात द...