रुद्रपुर, जून 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सितारगंज में दहेज हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पीड़िता के परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है। शुक्रवार को पूर्व विधायक ठुकराल ने एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि तीन जून को ग्राम नगरिया माधोटांडा पीलीभीत निवासी समीर मलिक पुत्र सुधीर मलिक ने थाना सितारगंज पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने तहरीर में कहा कि छह साल पूर्व उनकी बेटी ज्योति की शादी ग्राम गोविन्दर शक्तिफार्म सितारगंज निवासी सचिन सरकार से हुई थी। शादी के बाद उसका पति, ससुर सतीश सरकार, सास नमिता सरकार, देवर शम्भू सरकार, देवर सरजीत सरकार और ननद सीमा सरकार दहेज की मांग को लेकर ज्योत...