भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर। उर्दू बाजार में बिजली विभाग के जेई के साथ मारपीट के मामले में छह लोगों को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 अज्ञात पर भी केस हुआ है। उन्होंने बताया कि बायपास कर बिजली उपभोग करने वाले पर 2.61 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जेई और दो स्टाफ के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...