दरभंगा, दिसम्बर 23 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर पुलिस ने मारपीट के मामले में एक महीने से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार देर रात छापेमारी के दौरान हुई। आरोपित की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव निवासी बासुकी झा के रूप में हुई है। वह शिव शंकर झा का पुत्र है। इस संबंध में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बासुकी झा दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्त था और लगभग एक महीने से फरार चल रहा था। उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पीड़ित युवक दीपक कुमार ने मारपीट को लेकर घनश्यामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि बचे हुए अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...