महाराजगंज, जून 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले से अनुपस्थित रहना दो स्टाफ नर्स पर भारी पड़ गया। डिप्टी सीएमओ ने इन स्टाफ नर्सों का वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नही मिलने पर उच्चाधिकारियों से कार्रवाई के लिए संतुति करने की चेतावनी दी है। आरोग्य मेले में पहुंचे 2004 मरीजों में 523 बुखार से पीड़ित शामिल रहे। गांव के लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रविवार को 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला आयोजित हुआ। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह आरोग्य मेला का जायजा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागापार पहुंचे। डॉ. आश्रय सिंह मरीजों को परामर्श दे रहे थे। एक बजे तक 22 मरीजों को परामर्श दिया जा चुका था। उपस्थिति रजिस्टर में पीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स ज्योति तीन दिन स...