गोरखपुर, जुलाई 7 -- गोरखपुर। जिले में हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला संचालित हो रहा है। रविवार को जिले के 89 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र शामिल रहे। इस दौरान 5153 मरीजों को इलाज मिला। जिसमें 2116 पुरुष, 2412 महिलाएं और 625 बच्चे शामिल हैं। पांच लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मेले में लीवर के 103, चर्म रोग के 519, टीबी के 17 मरीज को इलाज और परामर्श मिला। इसके साथ ही 125 गर्भवतियों की जांच की गई। दूसरी सामान्य बीमारियों से जूझ रहे 2010 मरीजों को परामर्श के साथ दवाएं दी गईं। मेले में कोविड हेल्प डेस्क का भी संचालन हुआ। जिसमें 70 व्यक्तियों की एंटीजन किट से जांच की गई। आरोग्य मेले में 14 मरीज बेहद बीमार मिले। जिन्...