गाज़ियाबाद, जून 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को लगे आरोग्य मेला में 4858 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें से 450 मरीजों को जांच के लिए जिला स्तरीय अस्पतालों के लिए रेफर किया गया। ओपीडी में ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त के पहुंचे। नगरीय क्षेत्र की 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आरोग्य मेला लगाया गया। आरोग्य मेले में 4858 मरीजों में से 450 मरीजों को एक्स-रे, ब्लड़ और अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जिला स्तरीय अस्पतालों के लिए रेफऱ किया गया। 463 महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया। आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि 70 प्रतिशत लोग मौसम बदलने की वजह से बुखार और उल्टी-दस्त से पीड़ित रहे। डॉक्टरों के मुकाबिक संक्रमित खाने की वजह से उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़ रहे हैं।

हिंदी...