उन्नाव, दिसम्बर 14 -- उन्नाव। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने के उद्देश्य से रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। इन दिनों मौसम में आ रहे बदलाव के चलते संक्रामक मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसके चलते रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़ रही। इसदौरान बुखार, पेट दर्द, चर्म रोग व स्वांस संबंधी बीमारियों के 2612 मरीज पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों ने उपचार दिया। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में आ रहे परिवर्तन के चलते कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग तेजी से प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में मरीजों को दवा के साथ मौसम के अनुकूल रहन सहन करने की सलाह दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...