संभल, सितम्बर 14 -- जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व 5 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में सबसे अधिक मरीज बुखार और खुजली की शिकायत लेकर पहुंचे। बुखार से पीड़ित 349 तथा चर्म रोग (खुजली) के 514 मरीजों ने परामर्श लिया। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि बुखार के मरीजों की खून जांच में 55 की मलेरिया व 32 की डेंगू जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव रही। मेले में कुल 3134 रोगियों का उपचार किया गया, जिनमें 1204 पुरुष, 1183 महिलाएं और 747 बच्चे शामिल रहे। इनमें दमा के 332, मधुमेह के 104, नेत्र रोग के 59, उच्च रक्तचाप के 67 तथा अन्य रोगों से जुड़े मरीज भी पहुंचे। वहीं आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के तहत 135 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड व 219 की आभा आईडी भी बनाई गई। सभी मेला सत्रों ...