बाराबंकी, नवम्बर 23 -- बाराबंकी। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। अन्य शिविरों की अपेक्षा इस मेले में मरीजों की संख्या काफी कम रही। कुल 2563 मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गई। आरोग्य मेले में स्क्रीनिंग कर टीबी के 14 मरीज खोज कर उनका उपचार शुरू कराया गया। जिले के सभी 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 990 पुरुष, 1062 महिलाएं व 628 बच्चे उपचार कराने पहुंचे। शिविर में 2563 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें टीबी के 14 मरीजों को खोजा गया। वहीं अलग अलग बीमारियों में गंभीर पाए गए 14मरीजों को सीएचसी भेजा गया। बुखार के 323 मरीज मिले जिन्हें दवाएं देकर ब्ल्ॉड सैंपल लिए गए। लीवर की समस्या से परेशान 59 मरीज, गैस्ट्रो के 209, चर्मरोग के 304, खून की कमी वा...