रायबरेली, जनवरी 28 -- लालगंज संवाददाता। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में कोच लेने जा रहा एक डीजल रेल इंजन बुधवार को चकपंचम गांव के पास पटरी से उतर गया। घटना से कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई। दोपहर को डीजल रेल इंजन आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना की ओर जा रहा था। जैसे ही इंजन किलोमीटर संख्या एमडीएफ-04 के पास पहुंचा, अचानक उसका अगला पहिया पटरी से नीचे उतर गया। इंजन के डिरेल होते ही रेल परिचालन से जुड़े कर्मचारी सतर्क हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तकनीकी कर्मचारियों ने स्थिति का जायजा लिया। इंजन को सुरक्षित तरीके से दोबारा पटरी पर लाने का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तकनीकी कारण या ट्रैक से जुड़ी समस्या की आशंका जताई जा रही है। ...