आरा, मई 27 -- आरा शहर समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की माइकिंग भी कराई आरा। आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह शिक्षाविद् डॉ कन्हैया सिंह ने आरा शहर के लोगों को कार्यक्रम में चलने का न्योता दिया। मंगलवार को उन्होंने इसकी शुरुआत आरा की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी मंदिर से की। शहर के विभिन्न इलाकों में युवाओं, बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र देते हुए वे बता रहे थे कि ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता के बाद हमारे प्रधान सेवक बिहार में पहली बार बाबू वीर कुंवर सिंह से जुड़ी शाहाबाद की धरती पर आ रहे हैं। ऐसे में यहां के लोगों में प्रधानमंत्री को नजदीक से...