रांची, अगस्त 20 -- रांची, संवाददाता। सॉ मिल एवं वुड बेस्ड इंडस्ट्रीज से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा के लिए बुधवार को चैंबर भवन में उप समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप समिति के चेयरमैन तुलसी पटेल ने की। सदस्यों ने बैठक में वर्ष 1996 से पूर्व वन क्षेत्र से पांच किलोमीटर की परिधि में संचालित आरा मिलों को नियमित करने के प्रस्ताव पर अब तक ठोस कार्यवाही न होने पर गहरी चिंता जताई। बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व में अपने आदेश में कहा था कि जनहित को ध्यान में रखते हुए आरा मिलों की दूरी संबंधी नियमों में छूट दी जा सकती है। इसी क्रम में चैंबर ने प्रस्ताव दिया कि झारखंड में पंजाब की तर्ज पर आरा मिलों के लिए 100 मीटर की दूरी तय की जाए, जिससे बंद पड़ी वैध मिलों को पुनः संचालित किया जा सके। सदस्यों ने कहा कि राज्य स्तरीय समिति की ...