मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता जयनगर से दानापुर के बीच चलने वाली जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस का आरा जंक्शन तक परिचालन विस्तार किया गया है। यह ट्रेन अब आरा तक जाएगी और वहां से वापस लौटेगी। इसके अलावा अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार नरपतगंज तक किया गया है। पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने जयनगर-दानापुर समेत 9 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार को मंजूरी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...