आरा, सितम्बर 16 -- आरा। निज प्रतिनिधि पुराने शाहाबाद के चारों जिला भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास को मिलाकर कमिश्नरी का निर्माण और उसका मुख्यालय आरा बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को महाधरना आयोजित किया गया। जेपी स्मारक रमना मैदान के समीप शाहाबाद कमिश्नरी निर्माण संघर्ष समिति की ओर से आयोजित धरना की अध्यक्षता धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने की। संचालन डॉ राज पांडे और यशवंत नारायण ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता करते हुए धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर शाहाबाद को प्रमंडल का दर्जा और आरा को मुख्यालय नहीं बनाया जाता है तो करो एवं मरो की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए फिर से 18 सितंबर को कोर कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे का निर्णय लिया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ जितेंद्र शुक्ला ने किया। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में भाई ब्र...