प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। कुंडा के समरदहा कल्याणपुर के रहने वाले कृष्णचंद पांडेय की नौ वर्षीय बेटी आराध्या के अपेंडिक्स का गलत ऑपरेशन करने वाले अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच समिति गठित कर दी गई है। तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसीएमओ डॉ. आरपी पांडेय के अनुसार, जांच के क्रम में दोनों पक्ष को सीएमओ कार्यालय में बुलाकर आमने-सामने बातचीत की जाएगी। सत्यता के आधार पर ही कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। कृष्णचंद पांडेय ने रविवार को एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करने आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बेटी के अपेंडिक्स का गलत ऑपरेशन किए जाने के बारे में बताया था और न्याय के लिए गुहार लगाई थी। कृष्णचंद ने बेटी आराध्या का 30 अगस्त को ट्रैफिक चौराहा के पास स्थित निजी अस्पताल में अपेंडिक्स का ...