बलिया, दिसम्बर 21 -- बलिया। सेंट्रल बैंक के स्थापना दिवस पर रविवार को शहर से सटे जीरा बस्ती स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आरसेटी) प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा स्वनिर्मित सामानों की प्रदर्शनी लगवाई गई। आरसेटी से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रतिभागियों ने अपने से बनाए गए अगरबत्ती, मशरूम, बिंदी, टैडी वियर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का स्टॉल लगाया। मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा ने स्टॉलों पर लगे स्वनिर्मित घरेलू उपयोग के सामानों को देखा और इसकी सराहना किया। उन्होंने प्रतिभागियों से बातचीत कर उनके द्वारा किए जा रहे स्वरोजगार के बारे में जानकारी भी ली। कहा कि आरसेटी द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन से प्रशिक्षित लोगों को अपने उत्पादों को ...