सीवान, जून 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान विधानसभा की प्रस्तावित विकास योजना की जानकारी सदर विधायक सह पूर्व विधानसभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि मकरियार पंचायत के पकड़ी-मकरियार में ईश्वरी चौधरी के बथान के पास से सोन नदी पर आरसीसी पुल बनने जा रहा है। इस पुल के निर्माण पर 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि सोन नदी पर आरसीसी पुल बनने से मांझा से सीवान की दूरी काफी कम हो जाएगी। इसका लाभ पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के साथ क्षेत्र के हजारों लोगों को मिलेगा। सदर विधायक ने बताया कि सीवान-मैरवा पथ पर स्थित श्यामपुर से चनउर होकर धनौती जाने वाली सड़क जो काफी जर्जर हालत में थी, उसका भी कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान राष्ट्रीय मानक के अनुसार मजबूत पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आरईओ डिपार्...