नई दिल्ली, जून 3 -- IPL 2025 Final: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच में पंजाब के गेंदबाजों ने बेंगलुरु के बल्लेबाजों को पॉवरप्ले में ही बांधकर रख दिया। आलम यह रहा कि पॉवरप्ले में 13 गेंदों पर आरसीबी के बल्लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए। अब फैन्स को आशंका जता रही है कि कहीं पॉवरप्ले के दौरान बल्लेबाजों का यह धीमापन आरसीबी के सपनों को तोड़ न दे। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को जल्दी ही पहला झटका लगा, जब फिल सॉल्ट कैच आउट हो गए। पंजाब ने किया होमवर्कआरसीबी की पारी की शुरुआत काफी तेज-तर्रार अंदाज में हुई थी। फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में छक्का और चौका लगाया था। लेकिन ...