मेरठ, सितम्बर 16 -- अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर वाराणसी में नौ सितंबर को हुई सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ के छात्र आरव साहू ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। भारत और खाड़ी देशों के लगभग 1230 स्कूलों से करीब 3000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ के तीन छात्रों ने नेशनल स्तर तक पहुंचकर विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन किया। 12वीं कक्षा के छात्र आरव साहू ने 54 खिलाड़ियों में से लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और शहर का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया, उप प्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने छात्र को शुभकामनाएं दी। चेयरपर्सन श्रीमती शशि सिंह, डायरेक्टर अनुमेहा सिंह एवं प्रबंधक अतुल सिंह ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...