जमशेदपुर, अगस्त 27 -- जमशेदपुर। आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बीबीए और बीसीए विभाग की ओर से 'थिंक डिजिटल, मार्केट स्मार्ट विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता पार्थ कबी, जो पूर्व में मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल मीडिया लीडर रह चुके हैं, ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग के नवीनतम ट्रेंड्स, इनोवेटिव तकनीकों और व्यावसायिक अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग करने की रणनीति, मार्केटिंग के सिद्धांत, प्रभावी संचार और डिटेक्शन स्ट्रैटेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभाष अधिकारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रेखा तिवारी ने प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...