संभल, दिसम्बर 30 -- युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र असमोली में आयोजित विधायक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को खेल मैदान खिलाड़ियों में उत्साह नजर आया। किसान इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं ने शानदार खेल भावना और प्रतिभा का परिचय दिया। फुटबॉल प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग में आरपीएस स्कूल बहजोई की टीम ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं सीनियर वर्ग में अकबरपुर गहरा की टीम ने कड़े मुकाबलों के बाद प्रथम स्थान प्राप्त कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कबड्डी प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। सीनियर वर्ग में भतावली की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जूनिय...