प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। सूबेदारगंज स्थित आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में चल रही 18वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल श्वान प्रतियोगिता के चौथे दिन 16 जोनल रेलवे से आए 66 प्रशिक्षित श्वानों ने विस्फोटक, नारकोटिक्स और ट्रैकिंग स्पर्धाओं में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। सुबह के सत्र में एसईआर के डान और प्लूटो, एनईआर के माइकल और ब्रूनो तथा उत्तर मध्य रेलवे के ईवान ने सटीकता से विस्फोटक ढूंढ निकाले। पश्चिम रेलवे का लोक्सा और पूर्व रेलवे का रोमियो भी पीछे नहीं रहे। दोपहर में नारकोटिक्स बिल्डिंग सर्च इवेंट हुआ। दक्षिण पूर्व रेलवे का मैक्स कमरे में घुसते ही नकली मादक पदार्थ तक पहुंचा। मध्य रेलवे का जैक्शन ने आदेश का पालन करते हुए बाधाओं को फुर्ती से पार किया। एनईआर का जैकी, एससीआर का ब्रेट्टा, ईसीआर की डैसी और एनडब्ल्य...