मधुबनी, दिसम्बर 27 -- जयनगर,एक संवाददाता। सोशल मीडिया के लिए रील बनाने वाले सावधान हो जाये। नहीं तो पकड़े जाने पर कारवाई होगी। रेल सुरक्षा बल के जवानों ने रेल पटरी समेत अन्य जगह यानि स्टेशन परिसर पर रील बनाते चार युवकों को पकड़ा। जो अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक, रेलवे परिसर में घूम घूम कर स्टंट वाले रील बना रहे थे। इससे पूर्व भी आरपीएफ ने आधे दर्जन से अधिक युवकों को रील बनाते पकड़ा था। जिसे रेल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर, सरकुलेटिंग एरिया, ट्रेन तथा ट्रैक पर रील बनाते पकड़े जाने पर रेल एक्ट के तहत कारवाई होगी। उन्होंने चार युवक को रेलवे पटरी पर स्टंट करते हुये रील बनाते पकड़ा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुये यह कदम उठाया गया है। जो एक अभिभान के तहत निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने लो...