सीवान, जुलाई 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर रविवार को ट्रेन में छूटा सामान आरपीएफ ने एक यात्री को लौटाया। बताया गया कि शनिवार को कंट्रोल से सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर12554 में एक टीवी छूट गया है। इसके बाद स्कोर्ट पार्टी की मदद से टीवी को उतरवाकर पोस्ट पर सुरक्षित रखवाया गया। इधर रविवार को एक व्यक्ति पोस्ट पर उपस्थित होकर बताया कि वह सामली जिले के टिटोली निवासी सचिन कुमार है। शनिवार को ट्रेन नंबर 12554 के कोच संख्या बी-1 के वर्थ नंबर 67 पर दिल्ली से गोरखपुर तक यात्रा कर रहा था। जब ट्रेन गोरखपुर पहुंची तो वह जल्दबाजी में अपना टीवी उतार नहीं पाया। टीवी की कीमत करीब 25 हजार रुपये है। बाद में सत्यापन करने के बाद टीवी को युवक को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...