बहराइच, जनवरी 23 -- बहराइच, संवाददाता। मटेरा रेलवे परिसर के मार्ग पर सड़क की पटरी के दोनों ओर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर कर रखा था। जिसके चलते राहगीरों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही थी। शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की सख्ती से कार्रवाई की। इसे लेकर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। आरपीएफ व पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से जब अतिक्रमण उन्मूलन की मुहिम छेड़ी। तब अतिक्रमणकारियों ने सामान हटा कर सुरक्षित जगहों पर भेजना शुरू किया। रेलवे पुलिस की ओर से लगातार दुकान हटवाने को कहा जा रहा था। अब जब अतिक्रमण साफ हो गया तो दुकान खोले लोगों ने कहा कि दुकान हटने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने इस कार्रवाई को अपनी रोजी रोटी का नुकसान बताया। सड़क पटरी पर ग्रामीण इलाकों के छोटे सब्जी, फल व अंडे आदि की दुकान लगा रहे थे। स...