जमशेदपुर, अगस्त 26 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने बक्सर एक्सप्रेस के जनरल कोच में अचेत यात्री विश्वनाथ सरकार 58 वर्ष को उतारकर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि सोमवार रात कोच में यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पर आई थी। इससे रेलकर्मियों के साथ आरपीएफ के जवान भी सतर्क थे। रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को भी स्टेशन बुलाया गया था। ट्रेन आने पर इंजन के बाद वाली बोगी से अचेत यात्री को उतार कर जांच के बाद अस्पताल ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...