कोडरमा, जून 16 -- कोडरमा। आरक्षी सोनू कुमार महिला आरक्षी नीतू कुमारी गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म चार पर ब्रिज के नीचे एक नाबालिग लड़की बैठी दिखाई दी। वह बोकारो की रहनेवाली है। आगे पूछताछ करने पर उसने बताया कि घर में मां की डांट से नाराज होकर घर से भाग कर कोडरमा स्टेशन पर आ गई है। नाबालिग लड़की की देखरेख व उपस्थापन हेतु चाईल्ड लाईन कोडरमा को फोन किया गया। कुछ समय उपरांत सदस्य पोस्ट पर आए। इसके बाद नाबालिग लड़की को सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...