कुशीनगर, नवम्बर 3 -- कप्तानगंज। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश के क्रम में कप्तानगंज आरपीएफ टीम ने लावारिस शराब बरामद कर उसे जब्त करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा इस समय विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज पर गठित टास्क टीम एवं रेलवे स्टेशन पनियहवा पर ड्यूटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज के स्टाफ द्वारा प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज के पर्यवेक्षण में सोमवार को रेलवे स्टेशन पनियहवा पर निगरानी के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 के पश्चिमी छोर पर झाड़ियों में छुपा कर लावारिस हालत में रखे एक काले रंग के बैग में 43 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...