मऊ, नवम्बर 12 -- मऊ, संवाददाता। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद मऊ जंक्शन पर रेलवे पुलिस बल के जवान सघन चेकिंग करने में जुटे हुए हैं। आरपीएफ टीम ने बुधवार को चेकिंग के दौरान 14 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। संदिग्धों के पास कोई रेलवे यात्रा से सम्बंधित कोई दस्तावेज नहीं होने पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। दिल्ली में एक कार में हुए विस्फोट के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दिया गया है। इस क्रम में बुधवार को रेलवे पुलिस बल के जवान सघन चेकिंग कर रहे थे। आरपीएफ प्रभारी एके सिंह के नेतृत्व में रेलवे पुलिस बल के जवानों ने सभी प्लेटफार्मों पर सघन चेकिंग किया। इस दौरान एक साथ 14 संदिग्ध लोग रेलवे स्टेशन पर बैठे दिखाई दिए। प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने जब उनसे रेल यात्रा से सम्बंधित टिकट अथवा अन्य दस्तावेज मांगा तो वे नहीं दिखा सक...