कटिहार, जून 12 -- कटिहार, एक संवाददाता रेलवे सुरक्षा बल ने रेल मंडल के दो अलग-अलग स्टेशनों से चार नाबालिक लड़कों को रेस्क्यू कर सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय चाइल्ड लाइन को सौंप दिया हैं।कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से एक नाबालिक बालक को रेस्क्यू किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बतया कि सूचना पर एएसआई सुनील कुमार पासवान ने अपने अन्य सहयोगी के साथ एक नाबालिक बालक को रेस्क्यू कर राहत नामक संस्था को सौंप दिया है। दूसरी ओर रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से तीन नाबालिक बालक को भी रेस्क्यू कर स्थानीय चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...