देवघर, मई 28 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन सेवा के तहत घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म पर यात्री अचानक फिसलकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद यात्रियों ने तुरंत आरपीएफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और घायल यात्री को जिला सरकारी अस्पताल पहुंचा गया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने कहा कि आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सेवा के तहत यह त्वरित कार्रवाई की गई। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद यात्रियों को समय पर सहायता प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...