मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित आठ रेलकर्मियों के साथ देश के एक सौ रेलकर्मियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (एवीआरएसपी) अवार्ड से शुक्रवार को नवाजा गया। उत्कृष्ट कार्य व बेदाग छवि वाले रेलकर्मियों को रेल मंत्रालय ने चुना था। अवार्ड समारोह द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में हुआ। पुरस्कार पाने वालों में डिविजन आपरेशनल मैनेजर मो. तौशीफ उल्लाह, लोको पायलट (गुड्स) रवि रंजन, ट्रेन मैनेजर (मेल-एक्सप्रेस) बैजू जैसवारा, असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियर मयंक प्रियदर्शी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मो. इकरामुल अंसारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर (मुजफ्फरपुर) मनीष कुमार, ट्रैक मेंटेनर प्रभाष कुमार प्रभाकर व टे...