प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) संविधान सम्मान सम्मेलन नौ जुलाई बुधवार को होगा। कार्यक्रम में आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि होंगे। यह बातें आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने प्रयागराज प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान सोमवार को बताईं। पवन भाई गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंडल के सभी जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। संविधान सम्मान सम्मेलन संगठन को सशक्त करने, सामाजिक न्याय के मुद्दों को धार देने, नए लोगों को पार्टी से जोड़ने और आगामी चुनावों में मजबूती से उतरने की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। स्पष्ट किया कि पार्टी का उत्तर प्रदेश में भाजपा से कोई गठ...