सोनभद्र, सितम्बर 22 -- शक्तिनगर। शक्तिनगर परिक्षेत्र में शारदीय नवरात्र की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी श्लोकी मिश्रा ने बताया कि सोमवार की अल सुबह चार बजे से मां भगवती का पूजन अर्चन करने के बाद दर्शनार्थियों के लिए मां का कपाट खोल दिए जाएंगे। नवरात्रि के नौवें दिन में मां के नव स्वरूप की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना (घट स्थापना) से होती है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। शैल पुत्री को सौभाग्य की देवी माना जाता है। मंदिर के आसपास नारियल चुनरी की दुकान सज चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...