नोएडा, अक्टूबर 12 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा-वन में 26 अक्तूबर को होने वाले आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। दो पैनल ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव कमेटी के अध्यक्ष विनोद नागर ने बताया कि एक पैनल से प्रमोद भाटी और दूसरे पैनल से नवीन शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। मतदान 26 अक्तूबर को होगा। मतदान संपन्न होने के बाद इसी दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...